सकलडीहा व्यापार मण्डल का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न :-
चन्दौली-सकलडीहा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सकलडीहा बाजार जनपद-चन्दौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का 23 दिसम्बर शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल व जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरी के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रदेश मंत्री सहित जिलाध्यक्ष और नगराध्यक्षों की ओर से प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
सकलडीहा व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुबह से ही व्यापारी भारी संख्या में लड्डू कपड़ा घर के समीप कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे। प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल,जी ने व्यापार मंडल सकलडीहा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कृष्णा सेठ सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापारी सरकार से लेकर हर वर्ग को सहायता के लिये सदैव तत्पर रहता है। आज देश का 8 करोड़ व्यापारी समाज देश के 70 करोड़ लोगों के जीविकोपार्जन का कार्य करता है व्यापारी हर प्रकार का टैक्स देता है। जिससे हर क्षेत्र का विकास होता है। व्यापारी का उत्पीड़न करने वालो पर तुरन्त कार्रवाई करे सरकार। व्यापारियों के मान सम्मान और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होती है। उन्होंने कहा कि सरकार से मेरी यह माँग है कि व्यापारियों का 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा निःशुल्क देने का कार्य करे,व्यापारियों के दुकान में आगजनी होने या दुर्घटना होने पर व्यापारियों को 25 लाख की धनराशि देने का कार्य करे सरकार,और व्यापारी पेंशन को तीन हजार से बढ़ाकर तीस हजार करने का कार्य करे। प्रदेश मन्त्री चन्द्रेश्वर जायसवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिले के सभी बाजारो में संगठन को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है जिससे व्यापारी हितों की रक्षा हो आगे कहा कि जहाँ का संगठन मजबूत होता है वहाँ का व्यपारी समाज मजबूत होता है। जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी विभाग के अधिकारियों ने जिले में व्यापारियों का उत्पीड़न किया तो उसका मुँहतोड़ जवाब व्यापार मण्डल देगा जिले के सभी बाजारो में व्यापारियों को एकजुट कर व्यापार मण्डल से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है किसी से डरने की जरूरत नही है जिले का व्यापार मण्डल आपके साथ खड़ा है । वरिष्ठ जिला महामन्त्री राकेश मोदनवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि व्यापार मण्डल हमेशा व्यापारी हितों की रक्षा करने का काम करता है जिले के सभी व्यापारी व्यापार मण्डल से जुड़कर संगठन को मजबूत करने का कार्य करे और व्यापारी अपनी समस्याओं को व्यापार मण्डल की बैठक में अवश्य रखे जिससे उसका समाधान किया जा सके कार्यक्रम के अंत में व्यापारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन देव् जायसवाल ने किया इस मौके पर देश दीप मित्तल,गुलाब साहू,अशोक केशरी,संजीव जायसवाल,बिरजू अग्रहरि, महमूद आलम,अवतार सिंह,गुरदीप सिंह,सतनाम सिंह,गिरधारी जायसवाल, प्रदीप कुमार,मनोज अग्रहरि,शिव जायसवाल, गुलाम गौस,चंद्रशेखर सिंह,बजरंगी गुप्ता,मुरारीलाल डा.अश्वनी,मुकुंद रस्तोगी,सतीश सेठ, दीपक प्रजापति,अजहर,भगवान दास,संतोष जायसवाल,भानु यादव,उमेश गुप्ता,पंकज प्रसून पाण्डेय, शंकर गुप्ता,राजीव अग्रहरि,मनोज कुमार,दीपक त्रिसूलिया,अशोक मौर्य,हनुमान चौरसिया,मुरारी लाल,गोपाल गुप्ता,अभिमन्यु प्रजापति, गुलाब चन्द्र केशरी,लाल साहब,मोहन सेठ,राहुल,कुन्दन चौहान,नागेन्द्र कुमार,अनिल सेठ, संदीप मौर्या, संजीव गुप्ता, उधन जायसवाल,रामअशीष राय सहित अन्य पदाधिकारी व संरक्षक मंडल मौजूद रहे।